News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनता मिलिंद सोमन और मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर के अलावा इसके प्रति उत्साही आम नागरिकों से भी संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि डिजिटल माध्यम से आयोजित इस ‘फिट इंडिया संवाद' में प्रतिभागियों को फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में मोदी मार्गदर्शन देंगे और अपनी फिटनेस यात्रा के अनुभव भी साझा करेंगे। बयान में कहा गया, ‘एक अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशव्यापी ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान फिटनेस के प्रति लोगों को जागरुक बनाने वालों और आम नागरिकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों में फिटनेस को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने वाले विराट कोहली और मिलिंद सोमन से लेकर रुजुता दिवेकर जैसे लोग भी होंगे।'