News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेंगलूरु। कर्नाटक तैराकी संघ ने घोषणा की कि वह राज्य के प्रशिक्षकों और स्वीमिंग पूल कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये का तीन महीने वित्तीय राहत कोष उपलब्ध कराएगा। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले छह महीने से स्वीमिंग पूल बंद पड़े हैं तथा प्रशिक्षक और कर्मचारी वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे हैं। कर्नाटक तैराकी संघ (केएसए) ने इसे भारत में किसी राज्य तैराकी संघ का अपनी तरह का पहला प्रयास बताया। उसने कहा कि वह केएसए केयर्स के जरिए जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता देगा। संघ ने कहा कि उसने अगस्त में कर्नाटक में 250 प्रशिक्षकों और स्वीमिंग पूल कर्मचारियों को 5.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी थी। बयान में कहा गया है कि पद, प्रदर्शन और लॉकडाउन के समय के वेतन के अनुरूप प्रत्येक को प्रतिमाह 10000, 5000, 3000 और 1500 रुपये दिए गए।