News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स मानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सुरेश रैना की अनुपस्थिति चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा। रैना और स्पिनर हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला किया है। जोन्स ने कहा, ‘रैना आईपीएल में रन जुटाने के मामले में शीर्ष 5 में शामिल हैं। वह बायें हाथ के खिलाड़ी हैं और स्पिन को बखूबी खेलते हैं।
सीएसके के लिए सबसे बड़ी कमजोरी होगी कि उनके ज्यादातर खिलाड़ी दायें हाथ से खेलने वाले हैं।’ जोन्स को लगता है कि टीम को बायें हाथ के खिलाड़ी रैना की तरह का खिलाड़ी लाने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘उन्हें कुछ बायें हाथ के खिलाड़ियों की जरूरत होगी वर्ना वे कुछ मुश्किल में फंस सकते हैं। इसलिये या तो सैम कुर्रेन या जडेजा या ब्रावो या ताहिर के साथ खेलो।’ उन्होंने कहा कि वाटसन और धोनी ने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है। रैना और हरभजन भी घर पर ही हैं, इसलिए फ्लेमिंग और धोनी पर निर्भर करेगा कि वे टीम को एकजुट कैसे करते हैं। सभी की निगाहें धोनी पर लगी होंगी। वह पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं।