News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। इस खूबसूरत 24 साल की बॉडी बिल्डर महिला का नाम जूलिया विंस है। जूलिया का जन्म 21 मई, 1996 को रूस में हुआ था। बता दें कि जूलिया अपनी बॉडी की शेप और फिटनेस को बनाए रखने के लिए पिछले आठ साल से लगातार जिम में पसीना बहा रही हैं। जूलिया विंस हमेशा अपने फैंस के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। इनकी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से इनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। जूलिया का चेहरा गुड़िया की तरह दिखता है इसीलिए लोग इन्हें 'मसल बॉर्बी' के नाम से पुकारते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जूलिया ने बताया की उन्हें 'मसल बॉर्बी' बुलाए जाने से काफी ख़ुशी मिलती है। जूलिया की बाइसेप्स 15 इंच और सीना 39 इंच है। जूलिया पावर लिफ्टर भी हैं और 180 किलो तक वजन उठा सकती हैं। बता दें, जूलिया जब 15 साल की थी तब से ही वह बॉडी बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं।