News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़। खेलो इंडिया अभियान के तहत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए केंद्र सरकार ने लघु खेल केंद्र योजना शुरू की है। योजना के तहत नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इन लघु खेल केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा। इन लघु खेल केंद्रों के लिए 30 सितंबर तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकेगा।
खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि योजना में 14 ओलंपिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फैंसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल-टेनिस, भारत्तोलन व कुश्ती आदि शामिल हैं। योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर नए खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में विजयी होकर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।