News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स टखने की चोट के कारण शानदार शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और गुरुवार रात को यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हारने के कारण उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब का सपना भी टूट गया। अजारेंका ने अपनी इस मजबूत प्रतिद्वंद्वी को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर 2013 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। खिताबी मुकाबले में उनका सामना दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से पराजित किया।
सोरेस-पाविच की जोड़ी को युगल खिताब
ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता। सोरेस और पाविच की जोड़ी ने फाइनल में नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराया। सोरेस का यह पुरुष युगल में तीसरा जबकि पाविच का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।