News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लुसाने। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों की अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बॉक ने कहा कि कोविड-19 के लिए रैपिड परीक्षण और इसका टीका तैयार करने की प्रगति इनके आयोजन का पूर्ण जवाब नहीं होगा। बॉक ने आईओसी बोर्ड बैठक के बाद कांफ्रेंस में कहा, ''ये (कोविड-19 के लिए टीका और रैपिड परीक्षण) पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होंगे, लेकिन ये खेलों के आयोजन को सुविधाजनक बना सकते हैं।'' जापान के लोगों को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले खेलों के आयोजन के बारे में थोड़ा संदेह है लेकिन ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो ने इस हफ्ते कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इन्हें आयोजित करना ही होगा, चाहे कुछ भी हो।'' थॉमस बॉक ने बुधवार उन अटकलों को खारिज कर दिया कि टोक्यो ओलंपिक आयोजन प्रशंसकों के बिना किया जाएगा, क्योंकि 2020 में खेलों के लिए यह वैश्विक सच्चाई बन चुका है।'' बॉक ने कहा, ''हम नहीं जानते कि कल दुनिया कैसी होगी। तो आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हो कि हम जान जाएं कि दुनिया आज से 320 दिन बाद कैसी दिखेगी।'' बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने पर सहमत हो गए थे। महामारी के कारण खेलों के उद्घाटन की तारीख को एक साल के लिए स्थगित करके 23 जुलाई 2021 कर दिया गया है। ओलंपिक को बहिष्कार, आतंकी हमले और विरोधों का सामना करना पड़ा है, लेकिन 1948 के बाद इन्हें हर चार साल में आयोजित किया जाता रहा है। यह पहला अवसर नहीं है, जबकि टोक्यो ने खेलो के कार्यक्रम में बदलाव देख रहा है। इससे पहले उसे 1940 में भी मेजबानी मिली थी लेकिन चीन के साथ जापान के युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय दबाव में उसे इससे हटना पड़ा था।