News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेटे की खातिर घर से बाहर 10 दिन के लिए क्वारंटाइन नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एल सरिता देवी कोविड-19 बीमारी से उबर चुकी हैं, लेकिन अपने युवा बेटे की खातिर वह इंफाल में अपने घर से बाहर कम से कम 10 दिन तक पृथकवास पर रहना चाहती हैं। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी को 17 अगस्त को उनके पति थोइबा सिंह के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित पाया गया था। उनका परीक्षण नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सरिता ने कहा, ''मेरी परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सात सितम्बर को वापस आ गई। मेरे पति को पिछले सप्ताह ही छुट्टी मिल गई थी, लेकिन मेरा परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण मुझे कोविड केयर सेंटर में कुछ दिन और बिताने पड़े। ईश्वर की कृपा है कि अब मुझे छुट्टी मिल गई है। वह इम्फाल में अपनी अकादमी के करीब स्थित हॉस्टल में ठहरी हैं ताकि उनका सात वर्षीय पुत्र तोमथिन किसी तरह से खतरे में न आए। उनके बेटे का पिछले महीने किया गया परीक्षण नेगेटिव आया था।" उन्होंने कहा, ''अगर मैं घर गई तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाएगा और मैं जोखिम नहीं ले सकती। उसकी खातिर मैंने खुद को अकादमी हॉस्टल में पृथकवास पर रहने का फैसला किया है।" सरिता ने कहा, ''मेरे पति भी यहां हैं, लेकिन उनका पृथकवास अगले दो दिन में समाप्त हो जाएगा क्योंकि उन्हें अस्पताल से मुझसे पहले छुट्टी मिल गई थी।" सरिता से पहले दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। कैंसर से भी जूझ रहे डिंको सिंह लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद इस कोविड-19 से उबर गए थे।