News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना खेलपथ प्रतिनिधि जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त एथलेटिक्स कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रो खिलाड़ी वीरेंदर पूनिया कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 47 वर्षीय वीरेंदर ओलम्पियन चक्का फेंक खिलाड़ी और राजस्थान से विधायक पद्मश्री कृष्णा पूनिया के पति भी हैं। वह जयपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं। वीरेंदर पूनिया के पिछले हफ्ते शरीर में दर्द उठा और गला खराब हो गया। उन्होंने कोरोना जांच कराई जो पॉजिटिव आई है। वीरेंदर पूनिया लगातार बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके गले और शरीर में दर्द है लेकिन बेहतर होने की उम्मीद है। वीरेंदर पूनिया की चार-पांच दिन में फिर जांच होगी। रेलवे में कार्यरत वीरेंदर पूनिया ने 1992 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो में कांस्य पदक जीता था और 1998 में एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे। उन्हें 2012 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला।