News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खाने में निकले नाखून, साई ने जांच के लिए गठित की कमेटी खेलपथ प्रतिनिधि पटियाला। जूनियर विश्व चैम्पियन एथलीट हिमा दास समेत दूसरे एथलीटों ने एनआईएस पटियाला के गर्ल्स हॉस्टल में दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा दिए हैं। यह पहला मामला नहीं है जब लॉकडाउन के बाद एनआईएस निशाने पर है। हिमा ने वर्चुअल बैठक के जरिए खुद इस मामले को खेल मंत्री किरेन रिजिजू और साई अधिकारियों के समक्ष रखा। इसके बाद खाने की नियमित जांच के लिए साई ने न सिर्फ कमेटी का गठन कर दिया बल्कि खिलाडियो की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिया। सूत्र बताते हैं कि हिमा ने खेल मंत्री और साई के समक्ष खाने में नाखून निकलने और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की थी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब एथलीटों ने खाने को लेकर शिकायत की है। साक्ष्यों के मुताबिक एथलीटों ने रात में साढ़े आठ बजे से पहले खाना खत्म होने की शिकायत की है। इस शिकायत को बाकायदा एथलीट ने उपस्थिति रजिस्टर में अंकित किया है। सूत्र यहां तक बताते हैं कि हिमा की शिकायत के बाद साई अधिकारियों ने दो सहायक न्यूट्रीशिनिस्ट पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। साई की ओर से बताया गया है कि हिमा की अगस्त माह में की गई शिकायत का निवारण कर लिया गया है। खुद हिमा अब यहां के खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट हो चुकी हैं। हालांकि दो दिन पूर्व हिमा कैंप से छुट्टी लेकर असम जा चुकी हैं।