News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऐसा करने वाले दूसरे एथलीट, जेलेज्नी 98.48 मीटर रिकॉर्ड के साथ टॉप पर नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी के भालाफेंक एथलीट योहानेस वेटेर ने रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। उन्होंने पोलैंड के एक टूर्नामेंट में 97.76 मीटर भाला फेंका। ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था। 24 साल से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है। जेलेज्नी तीन बार के ओलम्पिक चैम्पियन भी रह चुके हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके योहानेस ने 2017 के लंदन में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। वे जेलेज्नी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन उन्होंने खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से चार मीटर ज्यादा भाला फेंका। इसी के साथ योहानेस ने हमवतन थॉमस रोहलेर को पीछे छोड़ दिया है। रोहलेर 2017 में 93.90 मीटर भाला फेंककर दूसरे एथलीट बने थे।