News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। देश का एक और स्टार पहलवान कोरोना महामारी की चपेट में आया। कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता पहलवान राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोनीपत केंद्र पहुंचने पर उनकी जांच हुई और वे कोरोना से संक्रमित पाए गए। राहुल से पहले विनेश फोगट और दीपक पुनिया समेत चार अन्य पहलवान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राहुल ने पिछले साल नूर-सुल्तान में गैर-ओलंपिक 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य जीता था। साई ने एक बयान में कहा, 'प्रोटोकॉल के अनुसार अवारे को अब एहतियात के तौर पर आगे की निगरानी के लिए साई के एक अस्पताल में में रखा जाएगा। शिविर पहुंचने के बाद से अवारे पृथकवास में थे और किसी के संपर्क में नहीं आए थे, ना ही उनमें किसी तरह के लक्षण मिले थे।