News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने 2024 ओलंपिक, 2022 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए नौ विदेशी कोचों और सहयोगी स्टाफ के अनुबंध बढ़ाए हैं, जिसमें एथलेटिक्स के हाई परफॉरमेंस निदेशक भी शामिल हैं। जुलाई में मंत्रालय ने फैसला किया था कि वह ओलंपिक चक्र के साथ विदेशी और भारतीय कोचों का अनुबंध बढ़ाएगा। इस फैसले के बारे में खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इससे एथलीटों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा, 'हमारे एथलीटों के लिए स्पष्ट रोडमैप है क्योंकि हमारी निगाहें 2024 और 2028 की सर्वश्रेष्ठ तैयारियों पर लगी हैं। कोचों के अनुबंध को बढ़ाने का फैसला हमारे एथलीटों को फायदा पहुंचायेगा क्योंकि उनकी समान कोच से ट्रेनिंग जारी रहेगी।' खेल मंत्री ने कहा, 'कोच हमारे एथलीटों को एलीट स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं और इससे भारत के विभिन्न बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने की संभावनाएं सुधरेंगी।' भारत की महान एथलीट और विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी अंजू बॉबी जार्ज ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'यह कदम स्वागत योग्य है जिससे हमारे खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। किसी भी अन्य खेल की तुलना में एथलेटिक्स में तकनीक और लगातार ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतिस्पर्धा सत्र आमतौर पर काफी लंबा होता है।'