News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नासिक। महाराष्ट्र के पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली की नासिक जिले में 250 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 45 साल के गवली मंगलवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन में ट्रेकिंग के लिए गए थे। संतुलन बिगड़ने के कारण वह खाई में गिर गए।
इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उनका शव बुधवार सुबह लगभग 10 बजे मिला। गवली महाराष्ट्र की अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रेनर की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले वे सहायक कोच थे। वे दायें हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर थे।