News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अचानक हटने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुरेश रैना ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए वापस लौटे और 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए दुबई में फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से जुड़ सकते हैं। एमएस धोनी के साथ 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करने वाले रैना ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि उनके और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद हो गया है।
रैना ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘यह निजी फैसला था और मुझे अपने परिवार के लिए वापस आना पड़ा। घर पर ऐसी चीज थी जिसके तुरंत ही हल निकालने की जरूरत थी। चेन्नई सुपरकिंग्स भी मेरा परिवार है और माही भाई (धोनी) मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। सीएसके और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है। कोई भी 12.5 करोड़ रुपये को पीठ नहीं दिखायेगा और किसी जरूरी कारण के बिना नहीं जायेगा। मैंने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन मैं अब भी युवा हूं और आईपीएल में अगले चार-पांच वर्षों तक उनके लिए खेलना चाहता हूं।’ सीएसके के साथ उनके भविष्य के बारे में पूछने पर रैना ने संकेत दिया कि वह दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर रहा हूं। हो सकता है कि आप फिर से मुझे वहां शिविर में देखो।’