News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूयाॅर्क। सेरेना विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया, लेकिन उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स और लंबे अर्से बाद कोर्ट पर वापसी करने वालीं किम क्लाइस्टर्स को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सेरेना ने आर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार रात क्रीस्टी आन को 7-5, 6-3 से हराया। उनसे एक साल बड़ी 40 वर्षीय वीनस को यूएस ओपन में पिछले 22 अवसरों में पहली बार पहले दौर में हार झेलनी पड़ी।
विश्व में 20वें नंबर की कारोलिना मुचोवा ने उन्हें 6-3, 7-5 से पराजित किया। पिछले पांच ग्रैडस्लैम में यह चौथा अवसर है, जब वीनस पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायीं। वहीं, पिछले आठ साल में अपना पहला ग्रैडस्लैम मैच खेल रहीं क्लाइस्टर्स की वापसी भी सुखद नहीं रही। चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा ने 3-6, 7-5, 6-1 से हराया। इस बीच सातवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज, नौवीं वरीय योहाना कोंटा और दसवीं वरीय गर्बाइन मुगुरूजा आगे बढ़ने में सफल रहीं।