News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईपीएल छोड़कर लौटे रैना ने बताई पीड़ा
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब में अपनी बुआ के परिवार पर हमले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को बताया कि उनके फूफा के बाद भाई की भी मौत हो गयी है। रैना व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल से बाहर होने के बाद पिछले हफ्ते स्वदेश लौट आये थे। रैना ने ट्विटर पर दिये बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से लौटने का कारण यह हमला था।
पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है। रैना ने कहा, ‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयावह है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा। मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’
रैना के परिजनों पर पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 अगस्त की दरम्यानी रात हमला किया गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं। हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। इन अपराधियों को और अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।’