News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि 5 महीनों में जब वह पहली बार नेट पर उतरे तो वह डरे हुए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी आईपीएल की तैयारियों के लिये पहला ट्रेनिंग सत्र उम्मीद से बेहतर रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान ने कोरोना के कारण 5 महीने बाद ट्रेनिंग बहाल की।
नेट सत्र में दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन और टीम निदेशक माइक हेसन भी शामिल थे। फ्रेंचाइजी के वेबसाइट के अनुसार कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैंने 5 महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था, लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा। पिछले साल आईपीएल में टीम के लिये सर्वाधिक रन जुटाने वाले 31 साल के कोहली ने कहा कि लॉकडाउन में फिट रहने से उन्हें नेट सत्र के दौरान बेहतर करने में मदद मिली, जबकि वह लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग कर रहे थे।