News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण जबर्दस्ती मिले ब्रेक से कई खिलाड़ी भविष्य को लेकर चिंतित हैं, लेकिन चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सर डॉन ब्रैडमैन से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। ब्रैडमैन 1939 से 1945 के बीच दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट नहीं खेल सके थे, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने करियर में 52 मैचों में 99.94 की औसत से रन बनाये।
तेंदुलकर ने ब्रैडमैन की 112वीं सालगिरह पर ट्विटर पर उन्हें याद करते हुए लिखा,‘सर डॉन ब्रैडमैन दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत फिर भी सर्वोच्च रहा।’ उन्होंने कहा,‘लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमेन उनके लिये प्रेरणा हो सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन।’ कुछ समय पहले पीटीआई से बातचीत में उन्होंने इस ब्रेक को लेकर 90 के दशक की भी याद दिलाई थी।
उन्होंने कहा था ,‘मार्च 1994 से अक्तूबर 1995 के बीच करीब 18 महीने हमने बहुत कम टेस्ट खेले थे। उस समय तीन से चार महीने का ब्रेक आम बात होती थी और श्रीलंका में गर्मियों में दौरे पर जाने पर कई मैच बारिश में धुल जाते थे।’ गौरतलब है कि पिछले 5 महीने से कोई क्रिकेट मैच नहीं हुआ है। क्रिकेट खिलाड़ी मैदान से दूर हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी इतने लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के कारण चिंतित हैं।