News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनुष्का के साथ फोटो की शेयर!
नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का अब दो से 3 होने वाले हैं। विराट ने अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर कर खुलासा किया है कि वे पिता बनने वाले हैं। इस तस्वीर में अनुष्का अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। विराट ने ये भी बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान किस महीने आएगा। विराट ने बताया कि जनवरी, 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक फैन ने अनुष्का से पूछा था कि क्या आपके करीबी आपसे बेबी प्लानिंग के लिए नहीं पूछते हैं? आपकी और विराट की शादी को अब काफी वक्त हो चला है. इस पर अनुष्का ने कहा था कि नहीं, कोई भी नहीं पूछता है, सिर्फ सोशल मीडिया पर ही लोग पूछते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे। इस विज्ञापन के बाद उनकी दोस्ती हो गई। साल 2017 में दोनों ने इटली में जाकर शादी कर ली थी।