News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अबूधाबी (एजेंसी) :भारत के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक को यह बहुत गलत लगता है कि महान आलराउंडर वीनू मांकड़ का नाम आउट करने के लिये नकारात्मक तरीके से उपयोग किया जाता है।
मांकड़ ने 1948 के आस्ट्रेलिया दौरे में विरोधी टीम के बल्लेबाज बिली ब्राउन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद करने से पहले बाहर निकलने के कारण रन आउट कर दिया था। आस्ट्रेलियाई मीडिया इस पर बिफर पड़ा था और उन्होंने इसे ‘मांकडिंग’ नाम दे दिया। कार्तिक ने कहा कि इस तरह आउट को ‘मांकडिंग’ नहीं कहा जाना चाहिए विशेषकर तब जबकि आईसीसी और एमसीसी इसे केवल रन आउट मानते हैं।