News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लखनऊ के पार्क में सुबह-शाम कर रही हैं ट्रेनिंग
लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर विपुल खण्ड के पार्क में शाम करीब छह बजे एक लड़की अपने कोच की मदद से फिटनेस वर्क कर रही थी। इसके बाद उसने थाइराबैण्ड व अन्य उपकरणों से ट्रेनिंग शुरू की। पार्क में शाम को टहलने वाले भी हैरत में थे कि यह लड़की कौन है जो इतनी जबरदस्त मेहनत कर रही है। ट्रेनिंग के बाद जब मुड़ी तो टी-शर्ट की पीठ पर ‘इण्डिया’ लिखा था। इसका मतलब जरूर यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होगी। कूल डाउन के बाद जब उनसे बात हुई तो पता चला कि यह तो सोनम सिरोही हैं। देश की शीर्ष ट्रिपल जम्परों में एक। यह वही सोनम हैं जिन्होंने विश्व पुलिस खेलों में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे। वह अपने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए यहां एकांत में ट्रेनिंग कर रही हैं।