News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रधानमंत्री ने लिखी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को चिट्ठी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद लिखे पत्र में कहा कि 2 बार के विश्वकप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान नये भारत के परिचायक है जिसमें परिवार के नाम से किस्मत नहीं लिखी जाती। धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर यह पत्र साझा किया है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘मैं पल दो पल का शायर हूं ' गीत के साथ ‘मुझे शाम 7 बजकर 29 मिनट से रिटायर्ड समझे' संदेश डालकर सभी को हैरान कर देने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी की यह पहली पोस्ट है।
मोदी ने पत्र में लिखा,‘आप नये भारत की भावना के महत्वपूर्ण उदाहरणों में से एक है जिसमें युवाओं की तकदीर परिवार के नाम से नहीं लिखी जाती। वे खुद अपना नाम और भाग्य बनाते हैं।' उन्होंने लिखा,‘यह मायने नहीं रखता कि हम कहां से जाते हैं जब तक हमें यह पता हो कि हमें कहां जाना है। आपने यह जज्बा दिखाया है और इसके साथ कई युवाओं को प्रेरित किया।' मोदी ने यह भी लिखा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी का आकलन अन्याय होगा क्योंकि उनका प्रभाव असाधारण रहा है। उन्होंने लिखा,‘महेंद्र सिंह धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों या मैच जिताने में भूमिकाओं के लिये याद नहीं रखा जायेगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर उनका आकलन ज्यादती होगी।' प्रादेशिक सेना में मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने प्रधानमंत्री को प्रशंसा के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘एक कलाकार, सैनिक या खिलाड़ी प्रशंसा ही चाहता है। वह यही चाहता है कि उसकी मेहनत और बलिदान को पहचान और प्रशंसा मिले। आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।'
धोनी के शांतचित्त रवैये की भी तारीफ
प्रधानमंत्री ने लंबे पत्र में धोनी के शांतचित्त रवैये की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी हेयरस्टाइल क्या है। आपका शांत रवैया हार और जीत में समान रहा जो हर युवा के लिये काफी अहम है।’ धोनी अपने कैरियर में अलग अलग हेयरकट के लिये भी विख्यात रहे हैं। शुरूआती दौर में उनके लंबे बाल हुआ करते थे जिसकी एक समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी।उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में शामिल करते हुए मोदी ने कहा,‘कठिन परिस्थितियों में आप भरोसेमंद साबित हुए और मैच को जीत तक ले जाने की आपकी शैली लोगों की यादों में पीढियों तक रहेगी , खासकर 2011 विश्व कप फाइनल।' मोदी ने उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना भी दी।