News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विनेश फोगाट समेत देश को दिए 110 पहलवान
खेलपथ संवाद
सोनीपत। विनेश फोगाट समेत देश को 110 पहलवान देने वाले कोच ओमप्रकाश दहिया को द्रोणाचार्य सम्मान के लिए चुना गया है। वह सोनीपत के खरखौदा के रहने वाले हैं और आज भी कुश्ती के प्रति उनकी मेहनत और लगन कम नहीं हुई। दहिया ने अब तक 30 अंतर्राष्ट्रीय व 80 राष्ट्रीय पहलवानों को कुश्ती के दांवपेंच सिखाए हैं। इसकी बदौलत ही वह आज द्रोणाचार्य बन रहे हैं।
ओमप्रकाश दहिया का मानना है कि उनको काफी लम्बे समय बाद द्रोणाचार्य अवार्ड मिला, लेकिन इस अवार्ड के मिलने से काफी खुशी भी हुई है। खरखौदा के रहने वाले ओमप्रकाश दहिया ने 1974 में कुश्ती के दांवपेंच खुद सीखने शुरू किए और वह नेशनल में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। खुद कुश्ती छोड़ने के बाद देश के लिए पहलवान तैयार करने के लिए आगे आए और 1987 में साई के कोच बनकर पहलवान तैयार करने लगे।