News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का आज कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। कल से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वेंटिलेटर पर रखे गए पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण चेतन चौहान के किडनी में संक्रमण बढ़ गया था।। शनिवार शाम दिक्कत बढ़ने पर चेतन को लखनऊ पीजीआई से मेदांता गुरुग्राम लाया गया था।
भारतीय क्रिकेट टीम में अपने ज़माने के धाकड़ बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से विधायक थे । क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह राजनीति में उतरे। वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।