News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चरखी दादरी। दंगल गर्ल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान खेल उपनिदेशक बबिता फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों के समक्ष अब दिक्कतें नहीं आएंगी। खेल उपनिदेशक के पद पर होते हुए वह खिलाड़ियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएंगी।
बबिता फोगाट को प्रदेश सरकार द्वारा खेल उपनिदेशक बनाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया। दंगल गर्ल बबिता फोगाट चरखी दादरी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं जिसमें वह तीसरे स्थान पर रहीं। कभी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर होते हुए खेल कोटे से डीएसपी का पद मांगने वाली बबिता फोगाट को अब सरकार द्वारा खेल उपनिदेशक बनाया गया है। बबिता फोगाट कहती हैं कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान दिया। इसी कड़ी में सीएम द्वारा खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें उपनिदेशक बनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव किरण कलकल, विजय अग्रवाल, मनु धनखड़, ओमबीर महराणा, सुनीता डांगी आदि उपस्थित थे।