News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से दुखी उनके खास प्रशंसक मोहम्मद बशीर बोजाई का कहना है कि उनके लिए अब भारत, पाकिस्तान को खेलते हुए देखने का कोई मतलब नहीं है। कराची में जन्मे और चाचा शिकागो के नाम से मशहूर बशीर शिकागो में रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होेंने कहा, ‘धोनी ने संन्यास ले लिया है और मैंने भी। उसके नहीं खेलने के कारण मुझे नहीं लगता कि अब मैं क्रिकेट देखने के लिए दोबारा यात्रा करूंगा। मैं उससे प्यार करता हूं और बदले में उसने मुझे वापस प्यार दिया।' उन्होंने कहा, सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन संन्यास लेना होता है, लेकिन धोनी के संन्यास ने मुझे दुखी कर दिया। वह शानदार विदाई का हकदार था।
धोनी को देखने के लिए दुनिया भर की यात्रा करने वाले बशीर के लिए अब क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहा। अब वह स्टेडियम में मैच नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं रांची में धोनी के घर जाऊंगा। उसे भविष्य की शुभकामनाएं देने के लिए मैं कम से कम इतना तो कर सकता हूं। मैं राम बाबू (एक अन्य सुपर फैन) को भी आने को कहूंगा।' बशीर ने कहा, ‘2018 एशिया कप के दौरान धोनी मुझे अपने कमरे में ले गए और मुझे अपनी जर्सी दी। यह विशेष था, उन दो बार की तरह जब उसने मुझे अपना बल्ला दिया था।' धोनी से जुड़े सबसे यादगार पल के बारे में पूछने पर बशीर ने बताया, ‘2015 विश्व कप की इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं सिडनी में मैच देखने के लिए पहुंचा था और धूप में बैठा था, काफी गर्मी थी। तभी सुरेश रैना आया और मुझे सनग्लास दिए। उसने कहा कि यह धोनी भाई ने दिए हैं, मैंने नहीं।'