News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जूनियर टॉप्स योजना में 70 शूटरों को जगह खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना डेवलपमेंटल ग्रुप के अंतर्गत 12 खेलों में 258 खिलाड़ियों की सूची तैयार की। इस योजना को जूनियर टॉप्स योजना के रूप में भी जाना जाता है। इस योजना के तहत चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को हर महीने 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत एथलेटिक्स में 16, तीरंदाजी में 34, बैडमिंटन में 27, साइकिलिंग में चार, टेबल टेनिस में सात, निशानेबाजी में 70, तैराकी में 14, जूडो में 11, मुक्केबाजी में 36, भारोत्तोलन में 16, रोइंग में पांच और कुश्ती में 18 खिलाड़ियों को चुना गया है। साई के मिशन ओलम्पिक सेल ने इन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। इनमें वे 85 खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन से पहले चुना गया था। इन खिलाड़ियों को 2024 और 2028 ओलम्पिक के लिए तराशा जाएगा। साई ने बयान में कहा कि प्रभावी निगरानी प्रक्रिया तैयार करने के बाद खिलाड़ियों को औपचारिक रूस से विकासशील समूह में शामिल किया जाएगा। साई ने अपनी समीक्षा बैठक में साथ ही फैसला किया कि अगले चार साल में व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन मापदंड तैयार किए जाएंगे। इन्हें सभी संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर तय किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, कोच, हाई परफार्मेंस निदेशक/मुख्य राष्ट्रीय कोच शामिल हैं।