News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधा प्रवेश मिला है। यूएस ओपन के आयोजकों ने 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक न्यूयॉर्क में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए एकल खिलाड़ियों की खास लिस्ट जारी की। यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ की खास लिस्ट के लिए 3 अगस्त की एटीपी रैंकिंग को आधार बनाया गया। टूर्नामेंट की वरीयता इसके आयोजन की तारीख नजदीक आने पर जारी की जाएगी। नागल मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में 127वें स्थान पर हैं और 128 खिलाड़ियों की फील्ड में सीधा प्रवेश पाने वाले वो आखिरी पुरुष खिलाड़ी हैं। नागल दूसरी बार यूएस ओपन में खेलेंगे। वो मुख्य ड्रॉ में एकमात्र भारतीय हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में 132वें स्थान पर मौजूद प्रजनेश गुणेश्वरन टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश पाने से चूक गए। पिछले साल नागल अपने सभी क्वॉलिफाइंग मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे, जहां उनका सामना पहले ही राउंड में 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हो गया था। नागल ने फेडरर से पहला सेट 6-4 से जीतकर सबको चौंका दिया था, लेकिन फिर वो अगले तीन सेट 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए।