News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में मिलेगी तालीम पटियाला। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला और चेन्नई की सीएसएस-एसआरआईएचईआर (खेल विज्ञान केन्द्र, श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान) ने सोमवार को ‘खेल फिजियोथेरेपी और खेल पोषण’ का छह महीने का ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया। यह खेल विज्ञान में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए दो संस्थानों के बीच सहमति पत्र (एमओयू) का हिस्सा था। यह युवा योग्य पेशेवरों को अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (अकादमी) आरएस बिश्नोई ने कहा, ‘खेल विज्ञान में नए पाठ्यक्रम का उद्देश्य अधिक प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण प्रदान करके जमीनी स्तर के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।’