News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शाहाबाद मारकंडा। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 2021 में हरियाणा खेलो इंडिया की मेजबानी करेगा। इसकी घोषणा उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मिलकर दिल्ली में की थी। उन्होंने कहा कि खेलों का यह बड़ा आयोजन नए अंदाज में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कोविड-19 के कारण 2020 के खेलो इंडिया को रद्द कर दिया गया है इसलिए 2021 में ही ओलंपिक और खेलो इंडिया होंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के बाद कोई भी तारीख तय कर दी जाएगी और जल्द ही बैठक में इस आयोजन को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा। इस अवसर पर विक्रमजीत सिंह मोंटी, कोच मीनाक्षी, कोच हरजिन्द्र कौर, कोच अमनदीप सिंह मौजूद रहे।