News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में एक या दो महीने का विलंब होने की संभावना है। मंत्रालय ने विजेताओं का फैसला करने के लिए अब तक समिति का गठन नहीं किया है, जबकि निर्धारित समय के अनुसार समारोह के आयोजन के लिए सिर्फ एक महीने का समय बचा है। पता चला है कि मंत्रालय ने अब तक आवेदनों की समीक्षा शुरू नहीं की है और विलम्ब होना लगभग तय है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘इस साल निश्चित तौर पर खेल पुरस्कारों में विलंब होगा, क्योंकि आवेदनों की समीक्षा मुश्किल काम है, जो अभी शुरू नहीं हुआ है।' महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर राष्ट्रपति हर साल 29 अगस्त को राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार देते हैं। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें अब तक राष्ट्रपति भवन से कोई निर्देश नहीं मिला है। हमें खेल पुरस्कारों को लेकर सूचना मिलने का इंतजार है। इसलिए इस समय यह कहना काफी मुश्किल है कि पुरस्कार कब दिए जाएंगे।' उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण अभी राष्ट्रपति भवन में किसी समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा। अतीत में भी पुरस्कार समारोह का आयोजन विलंब के साथ किया गया है, इसलिए अगर 29 अगस्त को समारोह नहीं होता है तो हम एक या दो महीने बाद भी इसका आयोजन कर सकते हैं। फिलहाल सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।'