News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी नताशा ने बृहस्पतिवार सुबह बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। हार्दिक ने नवजात शिशु की तसवीरें अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर कर रहे थे। पंड्या ने लॉकडाउन के दौरान ही सादे समारोह में नताशा के साथ विवाह रचाया था। हाल ही में हार्दिक ने अपनी और गर्भवती नताशा की तसवीरें पोस्ट की थीं।