News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो के ओलंपिक स्थलों को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण खेलों के स्थगित होने के बाद अब खेल संघों और आम लोगों के उपयोग के लिए खोला जा रहा है। नवनिर्मित केनॉय स्लेलम सेंटर को एथलीटों के अभ्यास के लिए सोमवार को खोल दिया गया है। हाल ही में नवीनीकृत तत्सुमी स्वीमिंग सेंटर अगस्त के मध्य से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। तत्सुमी स्वीमिंग सेंटर को वाटर पोलो की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है। टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने कहा है कि इसकी योजना आने वाले महीनों में अन्य ओलंपिक स्थलों को भी खोलने की है लेकिन यह योजना कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए बदल भी सकती है। ओलंपिक पिछले शुक्रवार से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और अब यह अगले वर्ष 23 जुलाई से होगा। ओलंपिक को स्थगित करने से पहले इसके आयोजन की तैयारी पर लगभग 13 अरब डॉलर का खर्च आया था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अनुमान लगाया है कि खेलों के स्थगित होने से 80 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा जबकि जापान ने अभी तक यह आकलन नहीं किया है कि इससे देश को कितना नुकसान हुआ है।