News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मजबूत शिकंजा कस दिया। ब्रॉड ने पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज को 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त हासिल की। मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 10 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है। वेस्टइंडीज टीम बेशक इस समय पिछड़ रही हो लेकिन उनके कप्तान जेसन होल्डर ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। बता दें कि 28 वर्षीय होल्डर के नाम कैरेबियाई क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गति से टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। होल्डर ने ये उपलब्धि करियर के 43वें टेस्ट मैच में हासिल की। सोबर्स ने 55 साल पहले 1965 में ये उपलब्धि हासिल की थी और करियर का 48वां टेस्ट खेलते हुए 2000 हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट का डबल पूरा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने 2001 में करियर का 90 वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। होल्डर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 31वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के 8, भारत के 6, ऑस्ट्रेलिया के 4, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के 3-3, पाकिस्तान के 2, श्रीलंका-बांग्लादेश का एक-एक खिलाड़ी यह मुकाम हासिल कर चुका है। भारत के जिन छह खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है उनमें वीनू मांकड, कपिल देव, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।