News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय टेबल टेनिस से जुड़े रहेंगे यिन वेई नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है वहीं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने चीनी कोच यिन वेई का न सिर्फ अनुबंध बढ़ाने की सिफारिश की बल्कि इसे खेल मंत्रालय और साई ने भी स्वीकार कर लिया। यही नहीं यिन भी भारत में रुककर प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजी हो गए हैं। यिन पत्नी के साथ कोलकाता स्थित कोल इंडिया-साई की टेबल टेनिस अकादमी में हैं। शुरुआत में यह लग रहा था कि चीनी कोच होने के नाते उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें करीब 2.62 लाख रुपये 35 सौ अमेरिकी डॉलर (3500 यूएस डॉलर) प्रतिमाह के वेतन पर बरकरार रखा गया। टीटीएफआई के सेक्रेटरी जनरल एमपी सिंह का कहना है कि यिन ने अजमेर अकादमी में 12 साल गुजारे हैं। उनका भारत के साथ गहरा लगाव है। यही वजह है कि उन्हें पिछले साल वापस लाया गया। ऐसी परिस्थितियों के बावजूद यिन को यहां रुकने में कोई समस्या नहीं है। उनकी आयु को देखते हुए अगले वर्ष जून तक उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है, लेकिन उन्हें 2024 तक रोकने की योजना है। एलएसी पर 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद खेलों में भी चीनी उपकरणों के बहिष्कार की शुरुआत कर दी गई थी। कई खेल विशेषज्ञों नेे चीनी उपकरणों और कोच को बाहर करने की मांग की थी।