News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बीजिंग। हेबेई चाइना फोर्च्यून फुटबॉल क्लब के लिये खेलने वाले ब्राजीली स्ट्राइकर रिकार्डो गौलार्ट पर जुर्माना लगाया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने चेहरे पर मास्क पहने बिना ही खेल प्रेमियों के साथ फोटो खिंचवा ली। सरकारी संवाद समिति ने शनिवार को यह खबर दी।
29 साल के गौलार्ट पहले इटली में खेलते थे, वह सत्र के शुरूआती मुकाबले की तैयारी के लिये सुझौऊ के पूर्वी शहर में थे। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवायी जिसमें उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। एजेंसी ने कहा, ‘उम्मीद है कि उन पर जुर्माना लगेगा और निलंबन के बजाय इसके लिये उन्हें चेताया जायेगा। हालांकि सजा क्या होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।