News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वाशिंगटन। पीजीए टूर सीरीज-चीन गोल्फ सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। चीन स्थित टूर के कार्यकारी निदेशक ग्रेग कार्लसन ने कहा कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशिया में किसी और जगह कराना व्यावहारिक नहीं है और चीन में पाबंदियों के कारण 2020 में टूर्नामेंट का आयोजन करा पाना भी मुश्किल है।
कार्लसन ने बयान में कहा, ‘यह निराशाजनक है, लेकिन मुझे पता है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए हमारे खिलाड़ी और प्रशंसक इसे समझेंगे। चीन में इस समय 5 अलग महाद्वीपों के खिलाड़ियों के साथ टूर का आयोजन व्यावहारिक नहीं है।’ इस टूर का स्वामित्व पीजीए टूर के पास है और वह 2014 से चीन गोल्फ संघ के साथ मिलकर इसका संचालन करता है।