News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। इंगलैंड के स्टार बेन स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे टेस्ट में अपनी टीम की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर विश्व रैंकिंग में शीर्ष टेस्ट आलराउंडर बन गए हैं। इसके साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट से पहले होल्डर से 54 अंक से पीछे स्टोक्स ने मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारियां खेलने के अलावा 3 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज के कप्तान पर 38 अंक की बढ़त बना ली है। स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंगलैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीतकर तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर की। होल्डर 18 महीने से आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे। स्टोक्स मई 2006 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर जगह बनाने वाले इंगलैंड के पहले क्रिकेटर हैं।