News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। दर्शकों को अगले हफ्ते से इंग्लैंड में कुछ खेल प्रतियोगिताओं के लिये स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इंग्लैंड की योजना अक्तूबर में स्टेडियमों को व्यापक रूप खोलने की है, लेकिन उससे पहले वह चाहता है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिये उठाये गये कदमों का परीक्षण किया जाये। मार्च के बाद 26 और 27 जुलाई को घरेलू क्रिकेट पहली खेल स्पर्धा होगी, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जायेगी।
31 जुलाई से शेफील्ड में विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप शुरू होगी, जो एक अगस्त को ग्लोरियस गुडवुड घोड़ा रेस महोत्सव के साथ सरकार की प्रशंसकों की वापसी की योजना का हिस्सा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसर ने शुक्रवार को कहा, ‘अक्तूबर से हम दर्शकों को स्टेडियम में लाने की इच्छा रखते हैं, लेकिन बहाली के बाद शुरुआती सफल नतीजे के बाद ही कोविड-19 के लिये सुरक्षित माहौल में ऐसा किया जायेगा।’ हालांकि सरकार को महामारी के बारे में सलाह देने वाले प्रोफेसर सुसान मिशी को डर है कि प्रशसंको के लिये खेलों को खोलने से विशेषकर इंडोर स्थलों को वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और इससे एक और लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम बहुत जल्दी ही यह कदम उठा रहे हैं।’