News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोहानिसबर्ग। पूर्व कप्तान और सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ सेंचुरियन में 3टीसी सालिडैरिटी कप के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ एक घुटने के बल खड़े होकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) अभियान का समर्थन करेंगे। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का बीएलएम अभियान में समर्थन किया था।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान, टीम के साथी, पिता, भाई, दोस्त और सबसे अहम दक्षिण अफ्रीका के साथी के तौर पर मुझे गर्व है कि मैं इस बेहद महत्वपूर्ण अभियान का समर्थन करता हूं। इस विषय में तटस्थता की कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं लुंगी एनगिडी और दुनिया भर में हमारे भाईयों और बहनों के साथ हूं। मैं कल 3टीसी में टीम के साथ घुटने के बल खड़ा होऊंगा।