News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। अपने 14 साल के करियर में टीम की सफलता और असफलता को करीब से देखने वाले भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि ‘बेहतरीन सुधार’ करने वाली भारतीय टीम में अगले साल ओलंपिक में पदक के लंबे इंतजार को खत्म करने की क्षमता है। भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में शानदार रिकार्ड रहा है, जहां टीम ने 8 स्वर्ण के अलावा एक रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं।
ओलंपिक में भारतीय टीम ने आखिरी बार सफलता का स्वाद 40 साल पहले मास्को ओलंपिक में स्वर्ण जीतकर चखा था। श्रीजेश ने माना कि हाल के दिनों में भारतीय टीम में काफी सुधार हुआ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब बहुत अंतर (दूसरी टीमों से तुलना में) नहीं है, हमने इस साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो. लीग में ऐसा कर दिखाया है। हम किसी को भी हरा सकते हैं, सिर्फ हरा ही नहीं सकते हैं, बल्कि हमारे खेल की शैली उन पर हावी हो सकती है।