News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैनचेस्टर। इंगलैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को साउथम्पटन से लौटते समय बीच में अपने घर रुकना महंगा पड़ा। उन्हें जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण बृहस्पिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। आर्चर को अब 5 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। इस दौरान उनके कोरोना के लिए 2 टेस्ट होंगे। इन दोनों के नेगेटिव आने पर ही वह पृथकवास से बाहर निकल पाएंगे। कोरोना महामारी के बावजूद यह शृंखला खेली जा रही है। आर्चर ने गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बेहद खेद है। मैंने स्वयं को ही नहीं, बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला। मैं अपने इस कृत्य के नतीजों को स्वीकार करता हूं और जैव सुरक्षित वातावरण में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से क्षमा मांगता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच से बाहर होने से मैं बेहद दुखी हूं, विशेषकर जबकि शृंखला महत्वपूर्ण मोड़ पर है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने दोनों टीमों को परेशानी में रखा और मैं फिर से इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।’