News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साउथम्पटन। इंगलैंड के क्रिकेट कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी की गारंटी देने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि चयन के विकल्प खुले हैं।
ब्रॉड को शृंखला के पहले टेस्ट के लिए इंगलैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी जिसे मेहमान टीम ने रविवार को साउथम्पटन में जीत लिया। इस तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान साक्षात्कार देते हुए कहा था कि वह हताश, निराश और नाराज हैं। दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरू होगा और इंगलैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए ब्रॉड को मौका दे सकता है।