News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने जोर दिया कि चैम्पियन बनाने के लिये ‘हाई पर्फोरमेंस’ कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं। बिंद्रा ने ईएलएमएस खेल संस्थान और अभिनव बिंद्रा संस्थान द्वारा आयोजित ‘हाई पर्फोरमेंस लीडरशिप’ कार्यक्रम को लांच करते हुए कहा कि चैम्पियनों को प्रणाली और प्रक्रियाओं के जरिये तैयार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अंत में जब प्रत्येक खिलाड़ी को अच्छी तरह ट्रेनिंग दी जाती है तो बहुत छोटी चीज ही अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी को अलग करती है। उन्होंने कहा कि देश के 50 से ज्यादा प्रतिभागियों को इस कोर्स के लिये नामांकित किया गया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण, राज्य सरकार, राष्ट्रीय खेल महासंघों और निजी क्षेत्र के व्यवसाय के अधिकारी हिस्सा लेंगे।