News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गोहाना। रविवार को प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बरोदा हलके के प्रमुख गांवों में स्थित स्टेडियमों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से उनकी दिक्कतें भी पूछीं तथा आश्वस्त किया कि खेलों का स्तर सुधारने के लिए हर सम्भव सुविधाएं दी जाएंगी। संदीप सिंह औचक निरीक्षण में पहले गांव छतैहरा पहुंचे। खेल राज्य मंत्री को अपने बीच अचानक पा कर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी दंग रह गए। खिलाड़ियों ने उनसे मैट उपलब्ध करवाने के साथ वालीबाल की सुविधा की मांग की। महमूदपुर गांव के स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक की पुरानी मांग के साथ जिम हाल बनवाने का अनुरोध किया गया। रिंढ़ाणा गांव के स्टेडियम के लिए मिट्टी की भरथ करवाने और कबड्डी की मैट सुलभ करवाने की मांग की गई। जब खेल राज्य मंत्री कथूरा गांव में पहुंचे, वहां खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने गांव बड़ा होने से मौजूदा स्टेडियम को नाकाफी बताया तथा एक और नया स्टेडियम बनवाने की मांग की।
मंत्री मदीना गांव के स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे। संदीप सिंह ने दोपहर का भोजन बलि ब्राह्मणान गांव स्थित ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त की कुश्ती अकादमी में किया। बाद में उन्होंने योगेश्वर के पैतृक गांव भैंसवाल कलां के अखाड़ों का निरीक्षण भी किया। औचक निरीक्षण में खेल राज्य मंत्री के साथ ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर के भाई मुकेश शर्मा, भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक जय सिंह मलिक के साथ पहलवान हितेश कुमार, पहलवान धर्मबीर, पहलवान प्रदीप नरवाल, पहलवान संदीप नरवाल, पहलवान श्रवण कुमार आदि के साथ कोच नरेन्द्र दलाल भी रहे।