News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लेसी (इटली)। लाजियो के डिफेंडर पैट्रिक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के एक खिलाड़ी को दांत से काट लिया। इस हरकत के कारण उन्हें लंबी अवधि का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। यह घटना मंगलवार को लाजियो की लेसी के हाथों 2-1 से हार के दौरान दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में घटी। इस हार से लाजियो की खिताब की उम्मीद लगभग समाप्त हो गयी और ऐसे में खिलाड़ी अंतिम क्षणों में आपस में उलझ पड़े। तभी 27 साल के पैट्रिक ने लेसी के डिफेंडर जियुलियो डोनाटी की बायीं बांह को दांत से काट दिया। इसके बाद उन्हें तुरंत लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को देखते हुए यह घटना अधिक गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि कड़े दिशा-निर्देशों के बीच फुटबाॅल की वापसी हुई है, जिसमें गोल के बाद जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को गले नहीं लगाना भी शामिल है। मैदान पर दांत से काटने की घटनाएं पहले भी हुई हैं। लुई सुआरेज जब लिवरपूल की तरफ से खेला करते थे, तब 2013 में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने पर इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन ने उन पर 10 मैचों का प्रतिबंध लगाया था। उरूग्वे के इस फारवर्ड को 2014 विश्व कप में इटली के डिफेंडर जियोर्जियो चिलेनी को काटने पर 9 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित किया गया था।