News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मोहाली। श्रीलंका के बादुला शहर का युवा टी-20 मैच बताकर मोहाली के स्वाड़ा गांव की स्टेकर क्रिकेट एकेडमी में करवाए फर्जी क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपी रविंदर डंडीवाल को खरड़ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही 2 आरोपियों पंकज जैन व राजू कालिया को गिरफ्तार कर चुकी है। रविंदर मोहाली फेज-3बी1 में कई साल से किराए पर रह रहा था लेकिन मूलत: वह हनुमानगढ़ (राजस्थान) का है। वह ज्यादातर विदेश में रहता था। पुलिस ने आरोपी डंडीवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया अदालत ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 8 लोगों के खिलाफ परमिंदर सिंह निवासी खरड़ की शिकायत पर पंकज व गोल्डी वासी जीरकपुर, वरुण कुमार, सुवीन, राजू कालिया, जतिंदर कुमार बंटू, साहिल खुराना सभी निवासी खरड़ व जैली सरदार मुक्तसर साहिब के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। स्वाड़ा में हुए फर्जी इस मैच को श्रीलंका में चलता दिखाने के लिए फैनकोड एप व यू-ट्यूब पर दिखाया गया जिस पर बड़े स्तर पर मैच फिक्सिंग की गई।