News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बुकारेस्ट। विश्व की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे डब्लूटीए इवेंट पालेर्मो ओपन में अगले महीने हिस्सा ले सकती हैं। पिछले वर्ष की विंबलडन विजेता हालेप ने रोमानिया के शहर क्लूज-नापोसा में पत्रकारों से कहा, “मैंने अभी तक कुछ स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है, लेकिन उम्मीद है कि पालेर्मो ओपन से दोबारा वापसी करूंगी।” उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट के बिना बहुत मुश्किल होती है। मैं उन सबको बहुत मिस करती हूं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही बिना किसी डर के यात्रा कर सकेंगे। मेरी जिंदगी बदल गई है। सब कुछ अलग लगता है। लेकिन इस बीच मैंने बहुत यात्राएं नहीं की जो अच्छा ही रहा। मैंने इस दौरान काफी आराम किया और यही मैं चाहती थी। मुझे उम्मीद है कि हम इन सबसे जल्द उबर जाएंगे।” 28 साल की हालेप ने 22 फरवरी को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशप जीतने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। हालेप ने रविवार को क्लूज-नपोसा में एक प्रदर्शनी युगल मैच में अपनी हमवतन होरिया टेकाउ के साथ खेलने को लेकर सहमत हो गयी हैं। डब्लूटीए सत्र की शुरुआत पालेर्मो इवेंट से तीन अगस्त से शुरू होगी। आयोजनकर्ता इसमें विश्व की कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की उम्मीद जता रहे हैं। पिछले महीने हालेप ने अमेरिकी ओपन में नहीं खेलने का मन बनाया था। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर जुलाई मध्य तक कोरोना की स्थिति में सुधार आता है तो वह अपने फैसले पर दोबारा सोचेंगी।