News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले 3 गुरुओं को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। तेंदुलकर ने इस वीडियो में कहा,‘मैं जब भी बल्ला उठाता हूं तो मेरे जेहन में 3 लोगों के नाम आते हैं, जिनकी मेरी जिंदगी में खास अहमियत है। मैं आज जो भी हूं वह इन तीन लोगों की वजह से ही हूं। सबसे पहले मेरे भाई, जो मुझे (रमाकांत) आचरेकर सर के पास ले कर गये।’ उन्होंने बड़े भाई अजित तेंदुलकर की योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता था तो वह भले ही उस वक्त शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं रहते थे लेकिन मानसिक रूप से वह हमेशा मेरे साथ रहते थे।’ इस दिग्गज ने कहा, ‘जब बात आचरेकर सर की आती है तो मैं उनके बारे में क्या कहूं? उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर अपना काफी वक्त दिया। वह मेरी सरी गलतियों का खाका तैयार करते थे। इसके बाद वह कई घंटों तक मुझे समझाते थे।’ उन्होंने इसके बाद आपने पिता का शुक्रिया करते हुए कहा,‘आखिर में पिता जी, जिन्होंने हमेशा मुझे कहा कि कभी जल्दबाजी मत करना। खुद को बेहतरीन तरीके से तैयार करो और कभी अपने मूल्यों को नीचे मत गिरने देना।’ तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे के साथ हार्दिक पंड्या और कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये आपने गुरुओं के योगदान को याद किया।